FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय बैठक में संगठन और समाज को मजबूत बनाने का निर्णय साकची अग्रसेन भवन में फादर्स दे पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित

जमशेदपुर। साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की नवमं कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में अनुशासन समिति के चेयरमान की नियुक्ति, संगठन को मजबूत बनाना, समाज के लोगो के लिए शिक्षा, रोजगार की व्यवस्था करना, भविष्य के कार्यकम, प्रांतीय कार्यकम संबंधित विषयो पर चर्चा करते हुए समाजहित में काम करने का निर्णय लिया गया। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा के आतिथ्य में रविवार को आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने की। उद्घाटन सत्र का संचालन शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने किया। शाखा की तरफ से स्वागत उदगार अध्यक्ष निशा सिंघल एवं धन्यवाद ज्ञापन पूजा अग्रवाल ने किया। बैठक का शुभारम्भ सुबह 11.30 बजे दीप प्रज्वलित के साथ हुआ जो करीब संध्या 6 बजे राष्ट्र गान के साथ सम्पन हुआ। इस बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द मेवाड़, नंदकिशोर अग्रवाल, स्थायी आमंत्रित सदस्य विजय आनंद मूनका, विमल रिंगासिया समेत पुरे प्रान्त से करीब 40 युवा साथियों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र में बतौर अतिथि समाजसेवी अरुण बाकरेवाल भी उपस्थित थे।
प्रांतीय बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री सार्थक अग्रवाल ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया द्वारा दिया गया। बैठक में आये सभी सदस्यों ने सुरभि शाखा की व्यवस्था एवं आतिथ्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
फादर्स दे पर 50 पिताओं को मिला सम्मानः-
बैठक के उपरांत शाखा द्वारा फादर्स दे के अवसर पर एक शाम पापा के नाम रंगारंग कार्यकम आयोजित किया गया। जिसमे जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी समेत 50 देवता तुल्य पिताओं ने अपने बच्चो के साथ भाग लिया। शाखा के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सभी पिताओं को शाखा द्वारा एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यकम का सफल संचालन भी शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने किया। समाजसेवी ओमप्रकाश रिंगासिया, राजकुमार चंदुका, अशोक भालोटिया एवं अरुण बाकरेवाल कार्यकम के सोजनकर्ता श्री रहे।
शाम को आयोजित हुए फादर्स दे कार्यकम के अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी अशोक भालोटिया, संतोष अग्रवाल, निर्मल काबरा, अरुण बाकरेवाल, मुकेश मित्तल, अशोक मोदी, शंभू खन्ना, सांवरमल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, भजन गायक महाबीर अग्रवाल, सीए विवेक चौधरी, कमल सिंघल, कार्यकम संयोजिका रूचि बंसल, मनीषा संघी, प्रियंका चौधरी, रेनू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button