FeaturedJamshedpur

28 और 29 मार्च को मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल

जमशेदपुर;केंद्रीय श्रम संगठनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों का संयुक्त मंच द्वारा आहूत 28 और 29 मार्च-2022 को मजदूर वर्ग की दो दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल के पहले दिन कोल्हान के दो लाख से अधिक मजदूरों व कर्मचारियों के साथ 1200 सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों ने भी इस हड़ताल में भाग लिया ।
बीएसएसआर यूनियन के कोल्हान क्षेत्र के अध्यक्ष पी आर गुप्ता ने बताया , संयुक्त मंच की 13 सूत्रीय मांगो के अलावा, मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं के माध्यम से निरसित एसपीई (सेवा की शर्तें)अधिनियम के सभी प्रावधानों को बहाल करना , वैधानिक कार्य नियम तैयार करना, न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपये सुनिश्चित करना तथा दवाओं और चिकित्सा उपकरण की अवैध ऑनलाइन बिक्री को रोकना, कर्मचारियों की कार्य प्रक्रिया की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी पर प्रतिबंध, काम के डिजिटलीकरण के नाम पर अतिरिक्त कार्यभार को रोकना, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर 0% जीएसटी सुनिश्चित करना और स्वास्थ्य पर सकल घरेलू उत्पाद का 5% आवंटन और सार्वजनिक क्षेत्र में दवा और वैक्सीन का उत्पादन इकाइयां का पुनरुद्धार जैसी मांगों के साथ-साथ 800 आवश्यक दवाओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ यूनियन के सदस्य दो दिवसीय आम हड़ताल में शामिल होंगे जिसके कारण, पूरे कोल्हान क्षेत्र में कुल बिक्री संवर्धन गतिविधि पूरी तरह से स्तब्ध हो जाएगी ।
संयुक्त कार्यक्रम के अलावा आज स्वतंत्र कार्यक्रम के तहत सदस्यों द्वारा बिरसा चौक साकची पर व्यापक एक विरोध प्रदर्शन किया गया ।

Related Articles

Back to top button