FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

जिला उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए किया रवाना

प्रथम चरण में 12 से 22 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का होगा आयोजन

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’

जमशेदपुर। वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारंभ आगामी 12 अक्टूबर से होगा। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तक एवं दूसरा चरण 01 से 14 नवंबर 2022 तक निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम के व्यापक प्रचार- प्रसार को लेकर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ आगामी 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। प्रथम चरण में 12-22 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों में पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जाना है। पंचायत स्तरीय शिविरों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर जांचोंपरांत ऑन स्पॉट ही लाभार्थियों को लाभ दिलाने का प्रयास होगा । ज्यादा से ज्यादा आम जनों को इसका लाभ मिल सके, वह शिविर में पहुंचे, इसकी जागरूकता के लिए जागरूकता तीन रथों को आज रवाना किया गया है। यह रथ निर्धारित रोस्टरनुसार जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगे। योजना से संबंधित पर्चा का भी वितरण करेंगे। इस मौके पर उन्होने आम जनों से अपील किया कि वह अपने पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में जरूर हिस्सा लें और दूसरों को भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button