युवा के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने उठाई आवाज, महिलाओं के लिए बने सुरक्षित माहौल
जमशेदपुर। सामाजिक संस्था युवा ( यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन )के तत्वावधान में कॉमिक रिलीफ कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड के तेतला में पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य स्टेकहोल्डर के साथ यौन प्रजनन स्वास्थ्य एवं अधिकार से जुड़े मुद्दे को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक की गई । इस बैठक के दौरान पंचायत के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, ग्राम प्रधान, एक्टिव यूथ एवं कलेक्टिव महिलाएं उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रही हिंसा के अलग-अलग स्तर पर चर्चा की कि कैसे उनका जीवन इसकी वजह से प्रभावित हो रहा है और वे संसाधनों से पहुंच तक बनाने में अपने आप को असुरक्षित एवं अकेला महसूस करती है। उन्होंने इस दौरान यह भी चिन्हित किया कि कैसे-कैसे किन किन जगहों में उनके साथ हिंसा होती है जैसे कार्यक्षेत्र, आने जाने वाले रास्तों में, घर में और महिलाएं अपने बातों को किसी से कह नहीं पाती यह सोच कर की उसे ही गलत है ठहराया जाएगा। सब ने मिलकर आगे की प्लानिंग बनाई कि कैसे उनके अधिकारों को सुरक्षित करेंगे और उनके लिए सुरक्षित माहौल बनायेगे और और समय-समय पर उनका फाॅलोअप प्लान बनाएंगे। आगामी योजना जैसे ग्रामसभा को मजबूत करना एवं एवं महिलाओं को मौका देना, महिला सभा को नियमित रूप से चलाना ,पंचायत के बैठक में नियमित रूप से महिलाओं से जुड़े मुद्दों को रखना, अंधेरी जगहों में लाइट की व्यवस्था करना एवं पेट्रोलिंग करवाना, आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की निगरानी करना, और लड़कों के क्लब को मजबूत करना और जागरूक करना, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तरह-तरह के प्रशिक्षण का पंचायत स्तर पर आयोजन करना। किसी महिला के साथ हिंसा हुई हो तो रिपोर्ट दर्ज करने में उसकी मदद करना ,कानूनी मदद लेने में उसे सहयोग करना ।रिसोर्स पर्सन के रूप में अपर्णा वाजपेई उपस्थित थी।कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई ।