रांची । सशस्त्र सेना झंडा दिवस है । इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को सैनिक कल्याण निदेशालय, रांची के कर्नल एसपी गुप्ता (रि.) ने फ्लैग लगाया। मुख्यमंत्री ने सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें सशस्त्र सेना झंडा दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों पर हम सभी को गर्व है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सशस्त्र बलों और उनके परिजनों के कल्याण कोष के लिए अंशदान किया।
इस मौके पर मेजर रामनारायण सिंह (रि.) , जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी हज़ारीबाग़ (विंग कमांडर) राजेश गुप्ता, श्री विनोद कुमार सिंह और श्री विनय सिंह मौजूद थे।