FeaturedJamshedpur

मित्रता दिवस के अवसर पर प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की महारत दान में 775 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर। प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था द्वारा मित्रता दिवस के अवसर पर आज महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आदित्यपुर के बहू चर्चित एवं लोकप्रिय श्री अरविंद सिंह पूर्व विधायक के भाई स्वर्गीय प्रवीण सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर इस कोरोना काल में ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए संस्था द्वारा महा रक्तदान का आयोजन आदित्यपुर स्थित भगवती एनक्लेव के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री चम्पई सोरेन थे जिन्होंने कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया। आज के कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की फिटनेस टीम जय हो ने भी संस्था के संस्थापक सह ईचागढ़ पूर्व विधायक श्री अरविंद सिंह के साथ उनके अनुज स्वर्गीय प्रवीण सिंह को श्रद्धांजलि दिए एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये। आज मित्रता दिवस के अवसर पर इस मेगा रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह ने संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि कोरोना काल में इस तरह का कार्यक्रम मानवता की रक्षा में बहुत बड़ा वरदान साबित होगा।

आज शहर के सभी राजनीतिक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी अपने सहयोगी सदस्यों के साथ शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्साहित दिखे। जिसके परिणाम स्वरूप आज के मेगा रक्तदान कैंप में 775 यूनिट रक्त संग्रह हो पाया। संस्था सदस्य प्रवीण सिंह के भाई विनायक सिंह ने कहा कि आने वाले भविष्य में प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था समय एवं जरूरत के अनुसार और भी बड़े सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेगी। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश पदाधिकारी डॉक्टर कमल शुक्ला जिला मंत्री दिनेश सिंह जय हो टीम के संयोजक हरेंदु शर्मा सच्चीकांत मिश्रा राजू रंजन अभय सिंह राजीव रंजन एम पी शर्मा रामाकांत शुक्ला अजय कुमार गणेश राव विशाल कुमार अरविंद कुमार पंकज कुमार महेश जोशी विजय कुमार रामजनम तिवारी शिव शंकर चक्रवर्ती मिथिलेश कुमार सिंह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker