मानगो स्थित शंकोसाई के गडरुबासा में चर्च का विशप ने किया उद्घाटन, प्रार्थना सभा में देश दुनिया में शांति की कामना

जमशेदपुर। मानगो-डिमना रोड स्थित शंकोसाई रोड नंबर-5 के समीप गडरुबासा में भव्य चर्च का उद्घाटन रांची से आए विशप बी बास्के ने किया. इस दौरान प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में देश दुनिया में शांति कायम और सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही विशप ने लोगों सो मानवता का और प्रभु यीशु का संदेश सुनाते हुए आम लोगों तक प्रभु का संदेश पहुंचाने का वचन दिया. इस मौके पर समाज के लोगों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया. मालूम हो कि शंकोसाई स्थित गडरुबासा में एक चर्च का निर्माण कराया गया. इस चर्च के निर्माण में नाग एंड संस के निदेशक सूरज कांत नाग ने अहम भूमिका निभाई.
उनके ही अथक प्रयास से चर्च का निर्माण संभव हो सका है.समाज के लोगों ने नाग के कार्यो को बहुत सराहा. शहर में सभी जाति व धर्म के लोग एक साथ मिलकर सभी पर्व को धूमधाम से मनाते है. पर्व के दौरान सभी समुदाय के लोग अपने अपने तरीके से समाज के साथ रहकर भाईचारा व एकता का संदेश देते हुए पर्व व त्योहार को मनाते है.जिससे कारण आपसी सदभावना बनी रहती है.