FeaturedJamshedpur

भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में जिला पदाधिकारियों एवं युवा मोर्चा के द्वारा जिला कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गई साथ ही जमशेदपुर प्रवास पर आए भाजमो युवा के केंद्रीय अध्यक्ष अमेय विक्रम का जोरदार स्वागत सह अभिनंदन किया.

जमशेदपुर। भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला पदाधिकारियों एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के संयुक्त तत्वावधान में जिला कार्यालय साकची में राष्ट्रीय एकता के प्रतिक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गई. इस दौरान जमशेदपुर प्रवास पर आए भाजमो युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अमेय विक्रम उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया. भाजमो नेताओं ने सरदार पटेल की चित्र पर पूष्पअर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार पटेल का जन्म 31 अक्तूबर 1875 को गुजरात के नाडिया जिले में हुआ था. वे भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री थे.उन्होंने देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाई. देश को एकजुट करने में वे मुख्य सूत्रधार रहे. उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष और आंदोलन से भरा रहा. उनहोंने विभिन्न भागों में बंटे किसानों को एकजुट कर उनके अहिंसात्मक खेड़ा आंदोलन का नेतृत्व किया और अंग्रेजी हुकूमत को घुटने के बल झुकाया और अंग्रेजी शासन को किसानों के फसलों में करों पर छूट देना पड़ा. महात्मा गांधी उनके आंदोलन से काफी प्रभावित हुए और पटेल को सरदार के पदवी से सम्मानित किया. जलियांवाला बाग कांड के बाद उन्होंने अंग्रेजी वेशभूषा को त्याग कर खादी को अपना लिया. वे कांग्रेस के अध्यक्ष बने. आजादी की लड़ाई में अन्य क्रांतिकारियों के साथ वे भी सक्रिय रहे और अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेकर देश को आजादी दिलायी. आजादी के बाद देश को एकजुट करने की बड़ी चुनौती उतपन्न हुई. अनहोनें कड़ा संघर्ष कर 562 रियासतों को भारत में शामिल कराया. जूनागढ़ और हैदराबाद को भी कड़ी मशक्कत के बाद देश में समाहित कराया. सरदार पटेल के साहसिक कार्यों की वजह से उन्हे लोहपुरूष और सरदार कहा जाता है. उन्हीं के योगदान के कारण आज देश भीन भीन टुकड़े में ना बट कर आज एक राष्ट्र अखंड भारत के रूप में है और हमें किसी भी राज्य में जाने आने, रोजगार, व्यापार एवं अन्य सभी मौलिक अधिकारों की पूर्ण स्वतंत्रता है .आज देशवासियों को सरदार पटेल की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए देशविरोधी ताकतों से मुकाबला करते हुए देश की एकता और अखंडता कायम रखने का संकल्प लेना चाहिए. कार्यक्रम के पश्चात युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने महामंत्री काशीनाथ प्रधान के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष अमेय विक्रम का जोरदार स्वागत किया और अंगवसत्र व पुष्पगुछ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. अमेय विक्रम ने कहा कि भाजमो युवा मोर्चा जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें संगठानिक जानकारियां साझा की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, मंत्री विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, महानगर प्रवक्ता व विधायक प्रतिनिधि ( व्यवसायी मामलों) आकाश शाह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष जोगींद्र सिंह जोगी, युवा मोर्चा महामंत्री काशी नाथ प्रधान, शक्ति सिंह,राजीव चौहान ,नवीन कुमार,सुमित कुमार, गोल्डन पांडे, विकाश कामत,आयुष कुमार, रोहित सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

सधन्यवाद,
आकाश शाह,

Related Articles

Back to top button