EducationFeaturedJamshedpur
मानगो स्थित करीम सिटी कॉलेज में इंटरमीडिएट के नवनामांकित छात्रों की पहली क्लास शुरू
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मानगो स्थित करीम सिटी कॉलेज परिसर में इंटरमीडिएट (सत्र 2021-2023) साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की इंडक्शन मीटिंग आयोजित हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो रेयाज और इंटरमीडिएट इंचार्ज डॉ एसके अनवर अली ने नये विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्हें क्लास रूटीन, ऑनलाइन क्लास, अनुशासन एवं कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में एंकरिंग अंग्रेजी विभाग से दरखशॉ आफताब, हिंदी विभाग से तन्मय सिंह सोलांकी ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में रूटीन इंचार्ज सरफराज आलम, मो फिरोज खान एवं महजबीन नाज़ सिद्दीकी समेत अन्य शिक्षको, शिक्षकेत्तर शामिल थे।