मानगो सहारा सिटी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया ।
जमशेदपुर। कथा का तीसरा दिन था । सप्ताह भर चलने वाले इस कथा में मनुष्य की उत्पत्ति कैसे हुई उसका वर्णन कथावाचक सीताराम दास ने किया । सृष्टि की उत्पत्ति मनु महाराज के द्वारा की गई ।कल के कथा में भगवान के जन्म के बारे में झांकी के साथ कथा का शुरुआत किया जाएगा । 7 फरवरी को कथा का शुभारंभ महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा के साथ कलश में जल भरकर किया गया। कथा का समापन 14 फरवरी को महा भंडारे के साथ होगा। कथा सुनने मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह एवं मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान उपस्थित हुए । मनु महाराज के वंशावली का वर्णन महाराज ने किया स्वामी सीताराम दास महाराज ने बताया कि मनु महाराज के ही हम सभी वंशज है । श्रीमद् भागवत कथा का आयोजनकर्ता में मुख्य रूप से एस एन पॉल, मुख्य यजमान बालेश्वर झा, बीके सिंह, सतीश चंद्र मिश्रा, सुशील सिंह, विशाल पारीक ,ए.के पांडे, गोपाल यादव, उर्मिला झा ,पुष्पा सिंह, इंदिरा सिंह, नीलम मिश्रा, राजकुमारी देवी, अनीता सिंह, संगीता शर्मा सहित सोसाइटी के गणमान्य लोग उपस्थित थे । ।