FeaturedJamshedpurJharkhand

चिंतामणि हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव मना दिन में पूरी खीर खिचड़ी बांटी और रात में केक

जमशेदपुर। दुमुहानी सोनारी में चिंतामणि हनुमान मंदिर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया गया।
सुबह में हनुमान जी को लड्डू खीर खिचड़ी पूड़ी सब्जी अर्पित किया गया और वह हजारों भक्तों के बीच वितरित किया गया।
देर रात में विश्व शुद्ध शाकाहारी फ्रूट केक सुनील कुमार अग्रवाल के परिवार के बच्चों द्वारा काटे गए एवं इसका वितरण भी स्थानीय लोगों के बीच किया गया।
स्थानीय भक्तों के आग्रह पर सुनील कुमार द्वारा वहां भव्य प्रतिमा एवं मंदिर का निर्माण किया गया है और वहां हर मंगलवार को विशेष तौर पर पूजा अर्चना की जाती है। वहां रामनवमी का उत्साह भी बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया था जिसमें 25 हजार से ज्यादा भक्त शामिल हुए थे।
इसके आयोजन में पुष्पा देवी अग्रवाल, रत्ना अग्रवाल, महेंद्र सिंह, दीपक तीन बाडिया बिट्टू, पिंटू रोहित पूजा ममता आदि की सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button