मानगो में दीपावली के दिन अपराधियों का तांडव, बस्ती में की हवाई फायरिंग, दो मिनी ट्रक में की तोड़फोड़
जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र के संजीवनी पथ में बीती रात गुरुवार को अपराधियों का तांडव देखने को मिला. यहां अपराधियों ने देर रात मनोज कुमार और भारत पांडा के मिनी ट्रक में तोड़फोड़ की. इसकी जानकारी उन्हे तब हुई जब वे सुबह घर के बाहर निकले. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. सूचना मिलते ही विकास सिंह बिना किसी देरी के घटना स्थल पहुंचे और मामले से अवगत हुए. स्थानीय लोगों ने विकास सिंह को बताया कि सभी दीपावली पर्व मना कर अपने घर में सो रहे थे उसी बीच अचानक गाली गलौज और शीशे टूटने की आवाज आने लगी ,तब सभी लोग बाहर निकल कर देखें तो दर्जनों की संख्या में युवक तांडव मचा रहे थे. सड़क पर खड़े सभी वाहन को तोड़ रहे थे साथ ही अपराधियों ने हाथ में पिस्टल भी लिया था और भागते भागते पिस्टल से हवाई फायरिंग भी की है. सभी लोगों ने पिस्टल से हवाई फायरिंग करते देखा है. हालांकि मौके से किसी तरह का खोखा नही बरामद किया गया है. अपराधियों ने एक युवक की उन लोगों ने भरपूर पिटाई की जिसका पुलिस ने इलाज भी करवाया. मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, दुर्गा दत्ता, राजेश साहू , शशि भूषण शर्मा,गोपाल यादव, सुनील गोराई, सोनू शर्मा, ललन भगत, मनोज कुमार, कृष्णा प्रमाणिक, कन्हैया भगत, जगन भगत, मुख्य रूप से उपस्थित थे.