FeaturedJamshedpur

मानगो में आपसी विवाद में 4 लोग घायल एमजीएम अस्पताल में भी किया मारपीट। देखे वीडियो


सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;मानगो थाना क्षेत्र का रहने वाला सुरेश कुमार शर्मा ने अपने भाई और भाभी सहित भाभी के पिता और उसके मायके वाले को मारकर घायल कर दिया है ।और यह सारा वाकया उस वक्त हुआ जब एमजीएम अस्पताल में पुलिस के साथ इलाज कराने पहुंचे महिला के देवर सुरेश शर्मा ने पूरे घटना को अंजाम दिया। एमजीएम अस्पताल में करीब 1 घंटा दोनों तरफ से मारपीट होता रहा और पूरी अस्पताल रणभूमि में तब्दील हो गई। लेकिन किसी ने छुड़ाने की जरूरत नहीं कि करीब 1 घंटे बाद पुलिस पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ ।हलाकि मानगो थाना के 4 पुलिस जवान इस पूरे घटना को देख रहे थे। क्योंकि यह लोग पारिवारिक विवाद में हुए घायल मामले को लेकर अस्पताल पहुंचे थे ।उधर घायल महिला के पिता का कहना है कि यह साकची में रहते हैं और उनकी बेटी मानगो में रहती है। सूचना मिली कि बेटी और दामाद घायल यह देखने पहुंचे तो मामला थाना पहुंच गया था थाना में घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। और यह बेटी के साथ अस्पताल आये लेकिन थोड़ी ही देर में बेटी के देवर अपने गुर्गों के साथ अस्पताल पहुंच कर एक बार और हमला कर दिया और पूरे अस्पताल रणभूमि में तब्दील हो गए। सारा वाक्य सीसीटीवी में कैद है हालांकि घायल के परिजनों का कहना है कि पुलिस के सामने सब कुछ होता रहा पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही । वैसे बात कुछ भी हो एक और मामला दर्ज हो गया है।

Related Articles

Back to top button