JamshedpurJharkhand

मानगो बाजार में हुई डकैती और जानलेवा हमले के खिलाफ भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन

जमशेदपुर। मानगो बाजार में मनमोहक की दुकान में हुई डकैती और जानलेवा हमले के विरोध में भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में बुधवार को एसएसपी कार्यालय के पास प्रदर्शन किया गया। साथ ही एसएसपी कार्यालय में मौजूद डीआईजी कोल्हान से मिलकर दी घटना की पूरी जानकारी दी गई।डीआईजी ने घायल अमिताभ आनंद गुप्ता की चोट को देखा साथ ही वारदात की पूरी सीसीटीवी फुटेज डीआईजी ने देखा । मौके में उपस्थित लोगों को डीआईजी ने भरोसा दिया कि वह स्वयं संबंधित अधिकारी को इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देंगे अपराधियों की गिरफ्तारी अविलंब होगी कोई बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया डकैती और मारपीट घटना की 48 घंटा बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होना कहीं ना कहीं एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है क्योंकि पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद है दुकानदारों ने सभी मानगो बाजार के दुकानदारों का हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन एसपी महोदय को दिया। विकास सिंह ने बताया कि अपराधियों का भय इतना है कि अमिताभ आनंद गुप्ता डर के मारे अपना दुकान नहीं खोल रहे हैं। आरक्षी अधीक्षक को दिए आवेदन में दुकानदारों ने कहा है कि अगर गिरफ्तारी नहीं होगी 18 सितंबर के दिन मानगो बाजार बंद रहेगा । सारे दुकानदार काले कपड़े हाथ में बांध कर प्रशासन के खिलाफ अपना प्रतिशोध व्यक्त करेंगे । उसके बाद भी अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में 20 तारीख को मानगो बाजार के सभी दुकानदार अपने परिवार के साथ पैदल एसएसपी कार्यालय में जाकर प्रदर्शन करेंगे । विकास सिंह ने कहा की कोरोना से कई गुना अधिक अपराध अब बेकाबू हो गया है अपराध को काबू में करने के लिए अब आम जनमानस को आगे आना होगा । अपराधियों के सामने पुलिस बौना साबित हो रही है हत्याएं, चोरी, लूटपाट, मोटरसाइकिल की चोरी आम दिनचर्या बन गई है इस पर विराम लगाने के लिए आम जनमानस को ही अब आगे आना पड़ेगा। आज के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय मुख्य रूप से विकास सिंह, राजेश सिंह टिंकू, मनोज गुप्ता, अमिताभ गुप्ता, सुशील गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, तारिणी गुप्ता, रामानंद गुप्ता ,नीरज साहू, लालू गुप्ता राधा गुप्ता, मिंटू गुप्ता, याकूब अंसारी ,अजय गुप्ता, विश्वास अंबानी, कुमुद साहू ,विजय ओझा, राम सिंह, कुशवाहा, मनोज ओझा, मुख्य रूप से शामिल थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker