मानगो के संकोसाई का सुलिईस गेट हुई खराब जलस्तर बढ़ने से लोग हुए परेशान
मंत्री को करने गए शिकायत मंत्री ने कहा क्यों बनाये नदी किनारे घर
मरम्मत नही होने के कारण जर्जर हो चुका है सूलीईस गेट – विकास सिंह
जमशेदपुर। मानगो के संकोसाई स्थित श्याम नगर में बना सुलिईस गेट मरम्मत के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो चुका है । घंटों स्टेरिंग घुमाने के बाद मात्र एक इंच बमुश्किल से नीचे उतरता है सुलिईस गेट। विगत दिनों नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोग भय के साए में जी रहे थे स्थानीय लड़के रात्रि के समय पहरा देकर लोगों को जल स्तर की जानकारी देने का कार्य कर रहे थे । स्थानीय लोगों का कहना है कि सुलिईस गेट का मरम्मत नहीं होने के कारण जर्जर हो गया है यह केवल हाथी का दांत बना हुआ है नदी का जलस्तर बढ़ जाने पर इसका किसी प्रकार का सदुपयोग नहीं होता है इसके साथ ही नाले में गाद भरा रहने के कारण गेट लाख मशक्कत करने के बाद भी पूरी तरह बंद नहीं होता है नदी का जलस्तर हल्का बढ़ने पर नदी का पानी बस्ती में प्रवेश कर जाता है इसके साथ ही लगभग पचास फीट का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे नदी का पानी आसानी से बस्ती में प्रवेश कर जाता है । दो दिन पूर्व नदी का जलस्तर बढ़ने पर स्थानीय लोग पलायन करने के लिए तैयार हो गए थे घर का सारा सामान बांध कर ऊंचाई वाले स्थान पर जाने के लिए सारी तैयारी कर लिए थे । नदी का जलस्तर जब नीचे हो गया तो स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी इस जानलेवा समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी जलस्तर बढ़ने पर सुलिईस गेट खराब की शिकायत करने के लिए एवं इसकी मरम्मत समय रहते करवाने के लिए स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय गए थे कार्यालय में मौजूद मंत्री के प्रतिनिधि ने स्थानीय लोगों को बताया कि नदी के तराई में किससे पूछ कर आप लोग घर बनाए थे हम लोग किसी प्रकार की मदद आपको नहीं करेंगे लोग दुखी मन से आंख में आंसू लिए अपने घर वापस लौट गए । मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह नेहा स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्या की जानकारी उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को देते हुए समस्या का निवारण कराने का प्रयास किया जाएगा । स्थानीय लोगों ने बताया नाले की सफाई बार-बार कहने पर भी नहीं की गई जिसके कारण बस्ती से पानी का निकासी नहीं हो पता है पूरा मोहल्ला जलमग्न रहता है सांप, बिच्छू का प्रकोप पूरे मोहल्ले में बढ़ा हुआ है महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,राजेश साहू, विक्रम प्रसाद, राजेश गोराई, राहुल सिंह राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा,संगीता देवी, गीता देवी, मंजू देवी, सपना देवी, कल्पना देवी ,आरती देवी ,सुमित्रा देवी ,गुड़िया देवी, सत्येंद्र कुमार रजक ,दयानंद प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, रितु देवी, ललिता देवी ,उषा देवी, सविता देवी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।