मानगो के डिमना निवासी महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस कर रही जांच

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक के समीप रहने वाली संगीता कुमारी (30) की संदेहास्पद मौत हो गयी। इधर घटना को लेकर मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. एमजीएम अस्पताल में दोनों पक्ष में बहसबाजी भी हुई. मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि साल 2013 में संगीता की शादी पवन के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताडित करते थे. कई बार दोनों पक्षों ने आपसी समझौता भी किया पर कुछ हल नहीं निकला.
आज सुबह ससुराल से फोन आया कि संगीता को कुछ हो गया है जल्दी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. वे लोग अस्पताल पहुंचे तो देखा की संगीता की मौत हो चुकी है. उन्होने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगो ने गला दबाकर हत्या कर दी है. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.