FeaturedJamshedpur

झारखंड और बंगाल के बीच खेले गये फ्रेंडशिप मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट में झारखंड विजेता, बंगाल की टीम उपविजेता

जमशेदपुर। झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में दो-दिवसीय मार्शल आर्ट्स फ्रेंडशिप टूर्नामेंट का आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में झारखंड और बंगाल की टीमों के मध्य मैत्री मुकाबले आयोजित हुए जिसमें झारखंड की टीम विजेता रही। टेल्को के आदर्श मंडप में आयोजित उक्त टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, आसनसोल, दुर्गापुर, उखरा, नेमतपुर और झारखंड की और से जमशेदपुर, रांची, गिरिडीह, जामताड़ा सहित विभिन्न जगहों से 150 खिलाडिय़ों ने शिरकत किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, टाटा स्टील के श्रमिक नेता अरविंद पांडेय ने किया। चैंपियनशिप में मार्शल आर्ट्स की दो मुख्य इवेंट पूम्साए और फाइटिंग आयोजित हुई। फ्रेंडशिप चैंपियनशिप की ओवरऑल विजेता झारखंड की टीम रही, वहीं बंगाल की टीम रनरअप रही। चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षाविद विपिन शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन सहित समाजसेवी संजय कुमार और संत जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल मौजूद थे। मुख्यातिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सुनील कुमार प्रसाद, वर्किंग प्रेसीडेंट शिल्पी दास और ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रीकांत बस्के की देखरेख और संयोजन में संपन्न हुआ। चैंपियनशिप को सफल बनाने में झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के सदस्य संजय, रवि, वीरू, आदर्श, विक्की, आकाश, अमन, प्रणय, पीयूष, माधवन, विशाल, ऋषिकेश, सौरव ,सौरभ, सुमित, मैडी, शिवानी, निकिता, हर्षिता, माही, साई, अमृता, सुरभी सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker