FeaturedNationalUttar pradesh
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की फर्जी वेवसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार
567 आवेदन, लैपटाप, 7 मोबाइल, 1 टैब और 9 ए टी एम बरामद
नेहा तिवारी
प्रयागराज। पिछले दिन शिक्षको ने 17486 स्टाफ के 3800 और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के 2892 पदो पर वेबसाइट www.upsssb.org. पर 10 अक्टूबर तक आनलाइन अवेदन मांगे गए थे। चयन बोर्ड के उप सचिव ने कर्नलजंग थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साइबर क्राइम थाने से भी जाँच हो रही थी।
माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैग का साइबर क्राइम थाना ने राजफास किया । गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 567 छात्रों के अवेदन बरामद किए। लैटटाँप, सात मोबाइल. एक टैब,
नौ एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए इसके बैंक में से अधिक रुपये भी मिले जिसे जब्त कर लिया गया है।