माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर लता मंगेशकर के नाम सिक्का जारी करने की मांग
जमशेदपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के अवसर पर माधुरी के प्रशंसक पप्पू सरदार ने भारत के राष्ट्रपति एवं प्र्रधानमंत्री से सुरों की मल्लिका स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम सिक्का जारी करने की मांग की है, ताकि आने वाले पीढ़ी के बीच लता मंगेशकर को जीवित रखा जा सके। इस दौरान माधुरी की तस्वीरों के साथ पप्पू ने स्वर्गीय लता मंगेशकर की चित्र लगा एक सिक्का भी अपनी दुकान कार्यक्रम स्थल पर लगाया था, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था। लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गयी। इससे पहले माधुरी दीक्षित की लंबी उम्र के लिए पूजा की गयी और केक काटा गया। पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी ने पूजा करायी। रविवार को इस समारोह का गवाह बनने आए कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह एक सुनहरा पल है जो हम लोगों के लिए यादगार बनते जा रहा है। जिसमें कई महिलाएं ऐसी भी थी जो 1996 से लगातार इस समारोह में शामिल होकर माधुरी दीक्षित को अपनी शुभकामनाएं दे रही हैं। पिछले 2 वर्ष कोरोना काल के दौरान सादगी में बीत जाने के बाद इस वर्ष माधुरी दीक्षित का जन्मदिन धुमधाम से मनाया गया। मालूम हो कि पिछले 26 सालों से हर वर्ष माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे शहर का चर्चित पप्पू सरदार की माधुरी की भक्ति के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बन चुकी है।