FeaturedUttar pradesh

महोत्सव को लेकर कार्यकर्ताओ मे उत्साह का बना माहौल

नेहा तिवारी
प्रयागराज। कोरांव के गीत ज्ञान एकडेमी मे बीसवे कोरांव महोत्सव की गयी बैठक। जिसमे 31 दिसंबर को प्रातः 6 बजे कोरांव मैराथन दौड़ सभासद अरविन्द तिवारी स
,सरदार पटेल विधायल के पास से आयसर टैक्टर ऐजसी कोराव तक होगी। वही पर सुबह 10 बजे से राज शिशु शिक्षा सदन कोराव मे सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रातः 10 बजे से ही विश्वनाथ संस्कृत पाठशाला मे निशुल्क चिकित्सा शिविर ,लोकगीत कार्यक्रम से होगा । कोराव महोत्सव का शुभारंभ जिसमे 1 जनवरी 2022 को प्रातः 10 बजे गायन नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। 2 जनवरी प्रातः 10 बजे विरहा मुकाबला किया जाएगा। 3 जनवरी 2022 को गायन नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल होगा ,उसके बाद गौरव सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। फिर समापन समारोह होगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker