ChaibasaFeaturedJharkhand

मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के भरडीया में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

चक्रधरपुर-मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत सारूगाडा पंचायत के भरडीया गांव में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई.जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बिश्राम मुण्डा एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा सोनुवा प्रखंड अध्यक्ष केदारनाथ नायक, गोइलकेरा जिला परिषद सदस्य शिवरतन नायक थे. पुरस्कार वितरण समारोह में विश्राम मुंडा ने कहा कि खेलकूद मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है. सभी लोगों को खेलकूद करनी चाहिए. जिससे

शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा पूर्व कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी के उदासीनता के कारण यहां के खिलाड़ियों को जो सरकारी सुविधा मिलनी चाहिए थी अब तक नहीं मिल पाया है .जोबा मांझी ने सिर्फ अपने भला करने का कार्य किया है. इस क्षेत्र की जनता से उन्हें सिर्फ वोट चाहिए. विकास नाम की चीज मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में दिखती ही नहीं है .उन्होंने कहा अब भी ग्रामीणों को जगाने की जरूरत है. क्षेत्र में विकास नहीं करने के कारण यहां के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की थी कि उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए. जिसका परिणाम यह है कि आज वह सिर्फ एक विधायक बनकर रह गई है .अगर इस क्षेत्र में वह विकास कार्य की होती तो यहां के जनता का बहुत समर्थन रहता. लोग उसे एक उत्कृष्ट विधायक के बारे में जानते. मंत्री मगर यहां का दुर्भाग्य है कि कई बार मंत्री बनने के बावजूद भी आज तक जोबा मांझी इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी कार्य नहीं कर पाई है. अब जनता को जगाने और एक ठोस कदम लेने की जरूरत पड़ी है. क्षेत्र के विकास के लिए लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एवं मनोहरपुर विधानसभा के हित के लिए हुए एक बार एक योग्य व्यक्ति का चयन कर उसे विधायक बनाएं. जिससे क्षेत्र का नाम तथा विकास हो सके.कार्यक्रम में लड़कियों के लिए साईकिल रेस,दौड़, हांडी फोड़, बैलून रेस, म्यूजिकल रेस,जेनरल नाॅलेज प्रतियोगिता आयोजित किया गया.इस अवसर पर तोरकोडकोचा पंचायत के मुखिया गणेश बोदरा,केबरा पंचायत के मुखिया पति सकारी कामारगांव , सारूगाडा पंचायत के मुखिया सिकन्दर जोंको, शिक्षक परीक्षित नायक पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार नायक, रविन्द्र कुमार गुप्ता , सुनील कुमार गुप्ता , हरेंद्र कुमार राम, नीतेश कुमार राम, इत्यादि उपस्थित थे .

Related Articles

Back to top button