FeaturedJamshedpurJharkhand

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2023

मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित, घर-घर व खेतों में भी पहुंचकर मतदाताओं से अभियान में सहयोग की अपील की गई

जमशेदपुर। निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार *रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सभी केंद्रों पर सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) उपस्थित थे। इस दौरान सभी ईआरओ व एईआरओ ने भ्रमणशील रहते हुए मतदान केंद्रों पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया तथा बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

बीडीओ डुमरिया श्री साधुचरण देवगम व सीओ श्री रामनरेश सोनी ने खेतों में कार्य कर रहे मतदाताओं के बीच पहुंच धन कटनी कर मतदाता सूची में नाम निबंधन के लिए उन्हें प्रेरित किया तथा जिले में चल रहे अभियान की जानकारी दी। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल द्वारा पोटका व डुमरिया प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री पियूष सिन्हा ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम निबंधन की अपील की, इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सुमित प्रकाश व संतोष कुमार भी मौजूद रहे।
एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, बीडीओ जमशेदपुर सदर श्री प्रवीण कुमार, सीओ श्री अमित श्रीवास्तव, सीओ पोटका श्री इम्तियाज अहमद समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने भी मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष शिविर का जायजा लिया।

मतदान केंद्रों पर जमा हुआ आवेदन

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा प्रपत्र छह (नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए), प्रपत्र सात (नाम हटाने के लिए मृत – स्थानांतरित), प्रपत्र आठ (संशोधन के लिए नाम उम्र एवं अन्य त्रुटि), प्रपत्र आठ क (एक ही विधानसभा में पता बदलने के लिए) आवेदन जमा किया गया।
उल्लेखनीय है कि, कोई भी व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहें इस उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य्रकम चलाया जा रहा। वैसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 17 वर्ष पूरी हो गई हो वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के तहत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 05.01.2023 को किया जाएगा। इस हेतु सभी मतदान केन्द्रों में प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। इससे संबंधित दावे एवं आपत्तियां जमा करने की अवधि 09.11.2022 से 08.12.2022 तक है। प्राप्त दावा एवं आपत्तियों का निस्तार 26.12.2022 को किया जाना है ।
गेटेड कम्यूनिटी (अपार्टमेंट/सोसायटी) में भी माइकिंग कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम निबंधन व स्वच्छ मतदाता सूची निर्माण में सहयोग की अपील की गई।

Related Articles

Back to top button