FeaturedJamshedpur
मंत्री बन्ना गुप्ता से यूथ कांग्रेस के नेता भवानी सिंह ने संगठन पर की विस्तृत चर्चा
जमशेदपुर।। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भवानी सिंह ने रांची में स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्हें जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के बारे में संगठनात्मक गतिविधियों और भविष्य की कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संगठन के मजबूती के साथ क्षेत्र की समस्याओं और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बन्ना गुप्ता आईटी सेल के संस्थापक श्री पप्पू सिंह और यूथ कांग्रेस के नेता पिंटू महतो भी उपस्थित रहे।