मंत्री बन्ना गुप्ता के आश्वासन के 8 माह बाद भी नहीं मिला कोविड चेक पोस्ट अनुबंध में बहाल लैब टेक्नीशियन बकाया वेतन
लैब टेक्नीशियन ने उपायुक्त को मांग पत्र देकर बकाया वेतन के लिए लगाई गुहार
पोटका: रसूनचोपा उड़ीसा झारखंड सीमावर्ती कोविड-19 चेक पोस्ट पर अनुबंध में बहाल लैब टेक्नीशियन का वेतन माह दिसंबर 2021 / माह जनवरी 2022 / माह फरवरी 2022 – तीन महीने का बकाया वेतन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ जुझारू माझी से बात की गई।
सिविल सर्जन डॉ जुझारू मांझी ने बताया फंड की कमी, लैब टेक्नीशियन के बकाया वेतन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अवगत कराया गया। स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के आश्वासन के 8 महीनों बाद भी लैब टेक्नीशियन को नहीं मिला वेतन , लैब टेक्नीशियन की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। मकान का किराया और राशन खर्च तक कर्ज लेकर देना पड़ रहा।
अतः आपसे निवेदन कर रहे हैं। लैब टेक्नीशियनओं का बकाया वेतन जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए इसके लिए सभी लैब टेक्नीशियन आपके आभारी रहेंगे।