FeaturedJamshedpur
मंगलवार को जुलुस ए मोहम्मदी नहीं निकलेगा : बाबर खान
जमशेदपुर;ऑल इंडिया माइनोरिटी सोसल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस्लाम धर्म का पवित्र तेहवार में जमशेदपुर से निकले वाला जुलुस ए मोहम्मदी कोविड़ 19 पर जारी जिला प्रशासन के आदेश का पालन करेगी और अपने अपने थाना क्षेत्र में ही हजूर की शान में नियाज़,फातिया,कुरान खानी, नातखानी,तकरीर,लंगर का अयोजन शांति पूर्वक तारीके से करने का अनुरोध किया
बाबर खान यूथ,और यूथ के अभिभावक से भी अनुरोध किया के मोटर साइकिल की रैली ना निकालें और ना निकलने दें और ना किसी भी तरह का स्टैंड बाजी करें अपने अपने घर की सजावट करें हर्षोल्लास के साथ ईद मिलाद उन नबी मनाएं।