FeaturedJamshedpur

आनन्द मार्ग के विजन सेंटर में 50लोगों की आंखों की जाँच हुई एवं 80औषधीय पौधे का वितरण


जमशेदपुर;आनन्द मार्ग आश्रम कांड्रा में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सराईकेला खरसवाँ एवं पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन हुआ जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला जिसमे 50मरीजो ने भाग लिया इनमे 13मोतियाबिंद के रोगी पाए गए एवं अन्य को चिकित्सा सलाह दिया गया । मोतियाबिंद पाए गये रोगियो को 20अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पूर्णिमा नेत्रालय भेजा जाएगा । शिविर का उद्घाटन आनन्द मार्ग प्रचारक संघ सराईकेला खरसवाँ के धर्मप्रचार सचिव श्री बसन्त राम देव ने विज़न सेन्टर का उद्घाटन आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री जी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हमारी आँखें कुदरत का उपहार है
आँखें वो नायाब तोहफा हैं कुदरत का, जिससे सारी दुनिया की रंगीनी, अच्छी-बुरी सभी चीजें देखी जा सकती हैं। आँखें तो सभी प्राणियों को होती हैं, लेकिन मनुष्य में इसका अलग ही महत्व है।शरीर का सबसे ज्यादा कोमल अंग आँखें होती हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। आँखों का काम सिर्फ देखना और देखे हुए संदेश को मस्तिष्क तक पहुँचाना होता है आनन्द मार्ग का प्रयास जनसाधारण का कल्याण करना है इसी कड़ी में यह विजन सेंटर है जिसमें जरूरतमंद लोगों का निःशुल्कआँख का चिकित्सा किया जा रहा है ।इस मौके पर 80 फलदार एवं औषधिय पौधों का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम के सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय। के डॉ , सोनाली माइती , रेनु देवी एवं आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से गोपाल बर्मन ,भर्तहरि, जितेन बर्मन, सुनिल आनन्द,सूर्य प्रकाश का सराहनीय प्रयास रहा ।

Related Articles

Back to top button