FeaturedJharkhandRamghar

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, राज्य इकाई: झारखंड द्वारा दूधी नदी में ‘फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0’ अभियान आयोजित

रामगढ़। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने हाल ही में फिट इंडिया फ्रीडम रन का चौथा संस्करण आरम्भ किया है, जिसे ‘स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत’ कथ्य के साथ ‘फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0’ से पुनर्नामित किया गया है, जो कि 01-10-23 से 31-10-23 तक चलने वाला एक महीने का अभियान है। इस दौड़ का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए चलने/दौड़ने की आदत को विकसित करना है और यह महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रस्तावित है। भा.भू.स., रांची कार्यालय ने 10-10-2023 को ‘फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0’ पर एक महत्वपूर्ण भू-पर्यटन स्थल दूधी नदी, हजारीबाग जिला में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. दीपायन गुहा, भा.भू.स., रांची के उप महानिदेशक महोदय ने भूविज्ञान विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय एवं संत कोलम्बा महाविद्यालय, हजारीबाग के वरिष्ठ संकाय और भा.भू.स., रांची के निदेशकों तथा छात्रों की उपस्थिति में किया। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों द्वारा इंदिरा-जरवा गांव के आस-पास के दूधी नदी में लगभग 3 किमी की पदयात्रा की गई। कार्यालय के भूवैज्ञानिक अधिकारियों ने छात्रों एवं ग्रामवासियों को भूविज्ञान और उस स्थल के भूवैज्ञानिक महत्व के बारे में बताया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker