FeaturedJamshedpur

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा चाईबासा ने किया मूर्तिकारों को सम्मानित ।

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा :भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा चाईबासा नगर द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के तहत नगर अध्यक्ष सुमित प्रजापति के नेतृत्व में आज चाईबासा के मूर्ति कारों को सम्मानित किया गया। जिसमें मूर्तिकार रमेश प्रजापति, अनामिका प्रजापति, संटु प्रजापति, भरत प्रजापति, शरद प्रजापति, संजय प्रजापति, सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं पार्टी के मोर्चा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं । जिसके तहत आज मूर्ति कारों को सम्मानित किया गया और उनका मनोबल बढ़ाया गया मूर्तिकार अपने और अपने अनुभव को एक मूर्ति में सच होते हैं। आज वर्तमान समय में ऐसे कार्यक्रमों की सरकार के द्वारा प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ी इस से जुड़ सकें आज के कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री पंकज खिरवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आलोक झा दिलीप साव ,पिंटू प्रसाद, शिव बजाज ,रामेश्वर विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, पीयूष गुप्ता अक्षय साव,पिपस प्रजापति, अजय मोहता, राहुल कारवां अजीत मद्धेशिया, विश्वनाथ कर्मकार अंकित शाह समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button