भायली महिला मण्डल ने लडकियों को दी माहवारी में स्वच्छता की जानकारी
जमशेदपुर. सामाजिक संस्था भायली महिला मण्डल द्धारा शनिवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर स्लम एरिया की 12 से 18 वर्ष की लडकियों के बीच आदर्श सेवा संस्थान सोनारी में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सभी लडकियों को मेन्स्ट्रुपीडिया कोमिक नामक पुस्तिका, सेनेटरी पैड्स तथा पोष्टिक अनाज भेंट स्वरूप दिया गया। मौके पर नाम्या संस्था से आई माहवारी एक्सपर्ट ध्वनि अडेसरा और निधी केडिया ने मासिक धर्म क्यों आता है, उस समय अपना ध्यान कैसे रखना चाहिए खान पान कैसा हो, हाईजेनिक पैड का इस्तेमाल करने, शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखने आदि पर विस्तृत जानकारी दी। इससे संबंधित लडकियों के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए संस्था की अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने कहा कि परिवार में हमेशा एक ऐसा समय आता है जब एक माँ को अपनी बेटी के साथ बैठकर पीरियड्स (माहवारी) के बारे में बात करनी चाहिए। किसी भी लडकी के जीवन में माहवारी की शुरुआत बहुत बडी बात होती है। उसे इसकी जानकारी पहले से हो ताकि वह स्वच्छता, निजता, सुरक्षा एंव गरिमा के साथ मासिक धर्म को अपना सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीता अग्रवाल, वंदना जैन, मीरा अग्रवाल, काजू अग्रवाल, राधा अग्रवाल, आदर्श सेवा संस्थान की संचालिका प्रभा जयसवाल, ऊषा महतो, सुषमा, लखी, राहुल, समाजसेवी महाबीर अग्रवाल, ओम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।