भाजमो जमशेदपुर महानगर प्रतिनिधिमंडल एमजीएम अस्पताल के अधिक्षक से मिला; अस्पताल की मुलभुत समस्याओं और व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबंध में चर्चा की गई ।
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने के लिए झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा लाख दावे किए जा रहे हैं लेकिन अस्पताल की बदहाली को दुर करना सबके लिए चुनौती बनता नजर आ रहा है । आज प्रातः एमजीएम अस्पताल परिसर में पानी सप्लाई का मेन पाइप फट गया जिससे पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हो गई और हजारों लिटर पानी बर्बाद होकर सड़क पर बहने लगा। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के बीच हाहाकार मच गया । भाजमो जमशेदपुर महानगर के नेताओं को इसकी सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद अस्पताल अधिक्षक के आग्रह पर भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने तत्काल जुसको के चीफ वाटर मैनेजमेंट से वार्ता कर समस्या से अवगत कराया और पाईप को अविलंब दुरुस्त करने का आग्रह किया तत्पश्चात पाइप मरम्मत की कार्य शुरू हुआ साथ ही भाजमो नेताओं ने जमशेदपुर अक्षेस को सूचित कर पानी का टैंकर एमजीएम अस्पताल में उपलब्ध कराया । इसके बाद भाजमो जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में एमजीएम अस्पताल के अधिक्षक अरूण कुमार से मिला और अस्पताल परिसर में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की । अस्पताल अधिक्षक ने बताया की एमजीएम अस्पताल कोलहान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है और यहां हजारों मरीज अपन इलाज कराने आते हैं । मरीजों की संख्या के आधार पर आधारभूत संरचना को विकसित करने की आवयशकता है जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन प्रयासरत है । भाजमो जमशेदपुर महानगर के नेताओं ने सभी समस्याओं की पुरी जानकारी हासिल की और अधीक्षक को इलाज के लिए आने वाले आम-जन की समस्या को दुर करते हुए बहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने की मांग की । इस दौरान भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मंत्री विकास गुप्ता, राजेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे ।