गोड्डा से भाजपा के विधायक अमित मंडल पर जानलेवा हमले को भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता से लिया है। इस प्रसंग को लेकर राज्य में चौपट कानून व्यवस्था की चहुं ओर निंदा हो रही है। प्रकरण पर झारखंड भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सरकार के लिए शर्मनाक बताते हुए सूबे की यूपीए गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा की किसी भी जनप्रतिनिधि पर इस तरह का हमला चिंताजनक है। इस मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता कुणाल ने कहा कि सरकार भाजपा विधायक पर हुए आपराधिक हमले को लेकर गंभीर नहीं दिख रही। लगभग 24 घन्टे होने हो है, बावजूद इसके इस हमले में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कुणाल ने कहा कि पराकाष्ठा हो चुकी है अपराधियों का मनोबल बढ़ा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सरकारी संरक्षण में अपराध फ़लफूल रही है। कुणाल ने एक ताज़ा प्रकरण का उल्लेख करते हुए बताया कि एसीबी के बड़े अधिकारी रांका थाने में एएसआई के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जाते हैं, वहाँ पर उन पदाधिकारियों से परिचय पत्र माँगी जाती है और बंद कमरे में मारपीट की गई। यह स्पष्ट करता है कि राज्य में अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। कुणाल षाड़ंगी ने विधायक अमित मंडल प्रकरण में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की माँग उठाते हुए कहा कि देर हुई तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी।
सधन्यवाद,
अंकित आनंद