Art&cultureFeaturedJamshedpurJharkhand

चाकुलिया के चंद्रमोहन किस्कू को साहित्य अकादमी पुरस्कार, कुणाल षाड़ंगी ने दी बधाई, ट्वीट पर लिखा “झारखंड के लिए गर्व की बात”

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार के लिए पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया निवासी चंद्रमोहन किस्कू के नाम की घोषणा की गई है। चंद्रमोहन को यह पुरस्कार महाश्वेता देवी कृत बांग्ला उपन्यास ‘सिदु-कान्हुर डाके’ का संताली अनुवाद “सिदू-कान्हू तिकीनाक होहोते” पुस्तक के रूप में करने को लेकर चयनित किया गया। इसके लिए चंद्रमोहन किस्कू को वर्ष 2020 के लिए साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है। इस घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अपनी ट्विटर एकाउंट के जरिये इस समाचार को साझा करते हुए साहित्यकार चंद्रमोहन किस्कू को बधाई प्रेषित किया। कुणाल ने इस उपलब्धि को झारखंड के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि चंद्रमोहन किस्कू की यह उपलब्धि अतुलनीय और प्रेरक है। कहा कि उनका सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य होगा। श्री षाड़ंगी ने अपनी ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि वे जल्द ही चंद्रमोहन किस्कू के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर उनका अभिनंदन करेंगे।

Related Articles

Back to top button