भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा नें चलाया जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में युद्द स्तर जनसंपर्क अभियान
ग्रामीणों से की अपील कमल छाफ पर मुहर लगाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबुत बनाए
चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी के सिंहभूम लोकसभा प्रत्यासी सांसद गीता कोड़ा आज जग्गनाथपुर प्रखंड के कोलाइसाई, जीतूगाड़ा, निश्चिन्तपुर, मलूका, पोखरिया,
बसिरा, कसिरा, चुरलासाई, दोडाडीह,गंगपुर, मसाविला,
लखीपाई, करंजिया, गुमुरिया, बासुदेवपुर, कोंन्दरकोडा,
तुरली, बारला, खुटियापदा, हडीभंजा, जैतगढ़ के अलावे कई ग्रामों में जनसंपर्क अभियान चलाया।ग्रामीणों ने काफी जोशो खरोश से स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार गीता कोडा का स्वागत,नृत्य कर ढोल बजाकर, पुष्प माला पहनाकर किया।ग्रामीणों से संवाद कर गीता कोडा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों के लोंगों के लिए काम करतें हैं,देश विदेश में रहने वाले हमारे क्षेत्र के भाइयों की चिंता मोदीजी को है।विशेषकर बाहर काम करने वाले हमारे मजदूर भाइयों के लिए मोदीजी कई योजना बना कर काम कर रहें हैं,मोदीजी आदिवासी भाइयों के शुभचिंतक है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमसभी के लिए घर,राशन, पीने का पानी, गैस कनेक्सन , किसानों को सहायता,महिलाओं का विकास जैसे कई नए योजना लाएं है।ऐसे मोदीजी की हांथ मजबूत करने के लिये कमल फूल निशान पर मतदान करने का अपील करने मैं आपसबों के पास आई हूं, जिससे कि नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बने,और हमलोंगों का जीवन सुरक्षित हो सके।ग्रामीणों ने पूर्ण समर्थन का वादा गीता कोडा से किया।गीता कोडा ने ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत होकर समाधान का पूरा भरोसा दिया।जनसंपर्क अभियान में प्रखंड अध्य्क्ष रायभूमिज, दिनेश चंद्र नंदी,गोविंद पाठक ,मंगल सिंह गिलुवा, धीरज सिंह, शम्भू हाजरा के साथ भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।