FeaturedJamshedpur
भवानी सिंह को मिला पारडीह काली मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्यानंद सरस्वती आशीर्वाद
जमशेदपुर। यूथ कांग्रेस के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भवानी सिंह ने रविवार को पारडीह काली मंदिर के पुजारी और जूना अखाड़े के पूज्यनीय राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत विद्यानंद सरस्वती जी से मिल कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने महंत जी को सप्रेम गुलदस्ता भेंट किया वहीं महंत विद्यानंद सरस्वती जी ने भवानी सिंह को माला और शॉल पहनाकर स्वागत किया।उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया और सामाज कल्याण के दिशा में उचित सलाह भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर भवानी सिंह ने कहा कि माँ काली शक्ति दे कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं उसका कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सकारात्मक ऊर्जा के साथ निर्वाहन कर सकूं।इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता पिंटू महतो भी उपस्थित रहे।