ChaibasaFeaturedJamshedpur

बोड़ाम में मजदूरों से भारी वैन पलटी 2 की मौत 10 से अधिक घायल

जमशेदपुर; बोड़ाम थाना अंतर्गत बुण्डी मोड़ के पास एक पिकउप वैन अनियंत्रित हो कर पलटी हो गयी जिसमे 2 लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी मारने वाले लोगो मे सिमती मुर्मू 35 वर्ष और लगन मझिजिनकी उम्र 60 वर्ष थी जब कि 10 से अधिक की संख्या में लोग घायल हो गए सभी लोग मजदूरी करने के लिए जा रहे थे उसी वक़्त पिकउप वैन अनियंत्रित हो कर पलटी हो गयी इसकी सूचना मिलते ही दलबल के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुची और जांच शुरू कर दिया इधर सभी घायलों को इलाज़ के लिए बोड़ाम पार्षद स्वपन महतो ने सभी को एमजीएम अस्पताल लेकर आये जहाँ सभी का इलाज चल रहा है घायल लोगो के नाम नियोति महतो,बूढ़ेश्वर मुर्मू,अवनति लाल,भलगुणी मांझी,रामजीवन,मोहित मुर्मू,पार्वती सिंह,आदरिकर्ण सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है जब कि एक व्यक्ति जुरिया बेरुली की स्थिति खराब होने के कारण TMH अस्पताल में भर्ती कर दिया है। स्वपन महतो ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री का पूरा सहयोग मिला जिसकी वजह से घायलों का इलाज बढ़िया तरीके से हो रहा है।

Related Articles

Back to top button