चाईबासा । झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा ने कार्यकर्ताओं से साथ जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरा गुटूसाई में बैठक का आयोजन प्रखंड महामंत्री श्रवण शर्मा की अध्यक्षता में किया गया । इस दौरान अगले लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बूथ मजबूती को लेकर चर्चा की गई । पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई कार्यकर्ताओं संबोधित करते कहा वर्तमान सरकार बालू माफियाओं की सरकार, भष्टाचारियों की सरकार है । इसका ताजा उदाहरण भष्टाचार मामले में छवि रंजन तथा जैंतगढ़ में अवैध बालू कारोबार है । उन्होने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतना जरुरी है । कार्यकर्ता लोगों से पंचायत तथा बूथ में प्रवास कर संवाद बनाये , उनके सुख-दुख की साथी बने । अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक-एक कार्यकर्ता सम्पर्ण और संघर्ष से कार्यकर्ता के बीच से ही कोई विधायक और सांसद बनेगें ।भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रदेश सदस्य मंगल सिंह गिलुवा ने कहा कि लोकसभा तथा विधानसभा में बदलाव की हवा चल रही है । बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष रवि दास, युवा मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री पिंटु सिंह, एससी मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण रजक,जिला विशेष आमंत्रित सदस्य मंजीत कोड़ा, शशि दास, राहुल दास, दीपेंद्र सिंह, शिवचरण लागुरी, रमेश लागुरी, सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, राजु पान, बबलु सिंकु आदि उपस्थित थे ।
Related Articles
वैकुंठ एकादशी का भव्य आयोजन: आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम, बिस्टुपुर में भक्त बालाजी के दर्शन को उमड़े
January 10, 2025
विधायक सरयू राय, पूर्व विधायिका सहित कई राजनेता, पंचायत प्रतिनिधियों,समाजसेवी पंसस सुनील गुप्ता के पिता के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किए
January 10, 2025