FeaturedUttar pradesh
बीजेपी मे शामिल होने के बाद बोली अर्पणा नेताजी का आशीर्वाद लेकर आई हूँ
नेहा तिवारी
प्रयागराज। मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव वुधवार को बीजेपी मे शामिल हों गयी। इबके बाद बीजेपी इसे अखिलेश यादव की बडी नाकामी बताते हुए परिवार तक न संभाल पाने का तंज कस रही है। वही इस मौके पर अर्पणा ने यह कहकर सबको चौका दिया कि वे मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आई है। उन्होने कहा मै स्वतन्त्र हूँ मुझे पता है मुझे क्या करना है ।इसलिए बीजेपी मे आई हूँ । बीजेपी के सभी बडो ने मुझे आशीर्वाद दिया है।