FeaturedJamshedpurJharkhand
बिस्टुपुर में तुलसी जयंती का समापन;जमशेदपुर
सेन्हा भट्टाचार्य जमशेदपुर;तुलसी भवन में अध्यक्षों ने आयोजित किया तुलसीदास जयंती का समापन समारोह, कहना यह है कि यह समारोह पिछले 1 महीने से चलता आ रहा था जो कि आज समाप्त हो गया| इस कार्यक्रम में 23 विद्यालयों में से 204 विद्यार्थियों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया और उनमें से 54 विद्यार्थियों को पुरस्कार सहित सम्मानित किया गया| इस कार्यक्रम में भी लोगों ने कोरोना के गाइडलाइंस का पालन किया| अंतिम में राष्ट्रगान के साथ इस 1 महीने के सफर को समाप्त किया गया|