FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय एवं जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने ‘झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, रांची 2023’ के ट्रॉफी का किया अनावरण

जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ कार्यक्रम, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के जमशेदपुर पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत

जमशेदपुर। झारखंड की राजधानी रांची में आगामी 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित ‘झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, रांची 2023’ में एशिया महाद्वीप के 6 देशों की टीम खेलेगी । इस प्रतियोगिता में भारत के साथ-साथ जापान, चीन, मलेशिया, थाईलैंड एवं दक्षिण कोरिया की टीमें भाग ले रही है। राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रात्साहित करने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड के दिशा-निर्देशानुसार झारखंड के सभी जिलों में ट्रॉफी का अनावरण जिला प्रशासन द्वारा खेल प्रेमियों के बीच किया जा रहा । इसी क्रम में ट्रॉफी के जमशेदपुर पहुंचने पर जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी श्री सरयू राय एवं जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा ट्रॉफी का अनावरण किया गया ।


इसके पूर्व ट्रॉफी के जमशेदपुर पहुंचने पर विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। अनावरण कार्यक्रम में माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी तथा जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने हॉकी बॉल को गोलपोस्ट में पुश कर हॉकी इंडिया को खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी ।

इस मौके पर माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी ने कहा कि देश में पहली बार एशियन गेम्स जैसे किसी अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप में 100 से ज्यादा पदक आया है, उम्मीद है झारखंड में भी इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा, नई-नई खेल प्रतिभायें जिला, राज्य और देश का नाम रौशन करेंगी। उन्होने इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना किया ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि झारखंड ऐसा राज्य है जहां हरेक कोने से आपको खेल प्रतिभायें देखने को मिलेगी । गुमला, सिमडेगा, खूंटी जैसे जिला से निकले हॉकी के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वहीं पूर्वी सिंहभूम से आर्चरी, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स तथा अन्य कई खेलों में भी यहां के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। उन्होने कहा कि सभी जिलों में ट्रॉफी के अनावरण से राज्य सरकार का उद्देश्य यही है कि यहां की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा सके जिससे आने वाले वर्षों में राज्य से कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से पहचान बनायें ।

कार्यक्रम में टाटा स्टील के स्पोर्टस डिपार्टमेंट से जुड़े विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक, बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker