FeaturedJamshedpur

बिग बाजार के बिग शॉपिंग फेस्टिवल के साथ जल्दी आ गई दीवाली

जमशेदपुर : त्योहार का मौसम आ गया है और भारत का सबसे चहेता हाइपरमार्केट ब्रांड बिग बाजार अपने ग्राहकों के लिए महा उत्सव लेकर आया है, जहां बिग बाजार के बिग शॉपिंग फेस्टिवल में वे अपने लिए पहले ही खरीदारी कर सकते हैं। खरीदार 1 से 10 अक्टूबर, 2021 तक स्टोर में जाकर या बिग बाजार एप तथा इसकी ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉप.बिगबाजार.कॉम पर जाकर त्योहार के लिए खरीदारी शुरू कर सकते हैं। ग्राहक राशन, किचनवेयर, होम फर्निशिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और लगेज पर शानदार ऑफर्स तथा बड़ी बचत का आनंद उठा सकते हैं। एफबीबी से ट्रेंडी नया फेस्टिव कलेक्शन पहले ही स्टोर में तथा ऑनलाइन उपलब्ध है, जहां आपको हरेक उत्सव के लिए एकदम सटीक पोशाक मिल सकती है।

पवन सारदा, मुख्य विपणन अधिकारी – डिजिटल, मार्केटिंग एवं ई-कॉमर्स, फ्यूचर ग्रुप ने शॉपिंग फेस्टिवल के बारे में कहा, “त्योहार हम भारतीयों के जीवन का बड़ा अंग होते हैं और दशहरा तथा दीवाली 2 सबसे बड़े त्योहार हैं, जिनका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल हमने अपने ग्राहकों के लिए सबसे अधिक वैल्यू वाले ऑफर पेश किए हैं – पैंट्री का बुनियादी सामान जैसे चावल, आटा, दाल, घी, चीनी और फैशन बिल्कुल मुफ्त है, जिससे उनकी त्योहारी खरीदारी में खास जोश भर जाएगा। हमें उम्मीद है कि बिग बाजार में ग्राहकों को बेहतरीन तथा संतुष्टि भरा अनुभव हासिल होगा।

Related Articles

Back to top button