FeaturedJamshedpur
बाराद्वारी में अपराधियों ने बंदूक के दम पर बुजुर्ग से लाखो की लूट पैसे के साथ गाड़ी भी ले उड़े बदमाश
जमशेदपुर,सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाराद्वारी। होली केयर के पास रात करीब 10 बजे विश्वनाथ जिनका बारीडीह में अपनी दुकान बंद करके घर वापस जा रहे थे रास्ते में होली केयर के पास 2 अपराधियों ने जो की पैदल जा रहे थे बुजुर्ग व्यक्ति को हाथ दिखा रोकने की कोशिश की जिसके बाद उनलोगो ने बुजुर्ग की गाड़ी को रोका और छीनने का प्रयास करने लगे जिसके बाद दोनो अपराधियों ने बुजुर्ग व्यक्ति के सीने में बंदूक सटा कर विश्वनाथ की एक्टिवा स्कूटी जो की लाल रंग की थी जिसका नंबर jh05cp 2685 था उसको लेकर भाग गया उस गाड़ी में बुजुर्ग व्यक्ति के अनुसार चार लाख अस्सी हजार रुपए थे घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम सीताराम डेरा थाना घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है