FeaturedJamshedpurJharkhand

बाबा तिलका माझी के प्रतिमा पर स्मारक समिति की ओर से माल्यार्पण किया गया।

जमशेदपुर । बाबा तिलका मांझी का शहादत दिवस के अवसर पर डिमना तिलका माझी चौक में बाबा तिलका माझी के प्रतिमा पर स्मारक समिति की ओर से माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा तिलका माझी अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले पहला सिपाही हैं। उन्होंने हमारे देश को गुलामी से मुक्ति करने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ते हुए शहीद होना मंजूर हुए।
उन्होंने कहा कि आज भी जल, जंगल, जमीन,और प्राकृतिक संसाधन,और लोकतांत्रिक अधिकार आदि की रक्षा के लिए उनका संघर्ष प्रेरणा के स्रोत है। ईस्ट इंडिया कंपनी की मानसिकता वाले आज भी हमारे समाज में व्याप्त है जिसका एक ही मात्र लक्ष्य है मुनाफा कमाना। जिसके चलते विस्थापन, पलायन आज भी जारी है छोटानागपुर काश्तकारी और संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम से भी जमीन की लूट रोकथाम नहीं होना चिंताजनक हैं
इस अवसर पर बाबा तिलका माझी स्मारक समिति के सचिव मदन मोहन, अध्यक्ष रमेश मुर्मू,दीपक मुर्मू, डेमका सोय, दीपक रंजीत राखल सोरेन, सनातन टुडू, पप्पू सोरेन,परमेश्वर दास, छोटू सोरेन, गौतम बोस, चमन सिंह, सोनू सिंह, सुनील रजक,लल्लन प्रसाद,सुखदेव सिंह, अनिल महतो,सागर, विकास, बादल धोरा, विनोद महतो आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button