FeaturedJamshedpurJharkhand

बाबनीडीह खैरबनी में पतंजलि युवा भारत द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

जमशेदपुर: भारत के पदक विजेताओं के सम्मान में खेल रत्न हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में लुआबासा पंचायत अंतर्गत खैरबनी बाबनीडीह गांव में एक दिवसीय पतंजलि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस एक दिवसीय पतंजलि फुटबॉल प्रतियोगिता में खैरबनी विकास समिति और पंडित रघुनाथ मुर्मू मेमोरियल क्लब बाबनीडीह के टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ । अंत में पंडित रघुनाथ मुर्मू मेमोरियल क्लब बाबनीडीह की टीम ने 1- 0 से जीत हासिल की। पंडित रघुनाथ मुर्मू मेमोरियल क्लब के कप्तान महेश मुर्मू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला, जबकि खैरबनी विकास समिति टीम के गोलकीपर संजीव मुर्मू को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के खिताब से नवाजा गया। जाने माने फुटबॉल रेफरी लोबिन बांकिरा ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई। मैच का उदघाटन राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। मैच से पहले सभी खिलाड़ियों एवम् आयोजकों ने तिरंगे झंडे तथा देश भक्ति गीत के साथ पूरे मैदान का एक चक्कर लगाया और उपस्थित दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जी एस टी विभाग के सुप्रीटेंडेड अमरनाथ, विशिष्ट अतिथि खेल इंडिया फाउंडेशन के राज्य प्रभारी रेणु तिवारी, जिला सचिव सुनीता चौहान, टाटा स्टील के वरीय प्रबंधक राजीव कुमार, पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग शिक्षक उमा पति लाल दास, शिव प्रसाद सिंह एवम् पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन पंडित रघुनाथ मुर्मू मेमोरियल क्लब बाबनीडीह के सचिव घनश्याम सोरेन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पोटका प्रखंड पतंजलि युवा भारत प्रभारी राजेश माहुरी, युवा योग शिक्षक रवि नंदन कुमार,जवाहर लाल, संजय सोरेन, मान सिंह हेंब्रम, अमित कुमार, सुमित कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button