BangladeshFeatured
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ खड़े हुए हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष, कहा-‘इस संकट की घड़ी में हिंदुओं के साथ हैं’
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं पर हुए हमले की भारत में हर वर्ग निंदा कर रहा है। इसी कड़ी में जमशेदपुर के हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल ने बांग्लादेशी हिंदुओं पर हुए हमले की तीव्र भर्त्सना की है। बलबीर मंडल ने बांग्लादेशी सरकार पर हिंदू आस्था को आहत करने और हिंदुओं पर सरेआम अत्याचार करने का आरोप लगाया। कहा कि दो समुदायों के बीच भेदभाव पैदा करने की इन ताकतों की साजिश को समझने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है और ये ताकतें ऐसी हरकतों से किसी भी धर्म का महिमामंडन नहीं कर रही हैं. भारत में अल्पसंख्यक समुदाय जितना सुरक्षित है, पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक हिंदू असुरक्षित क्यों है। कहा कि हिंदू जागरण मंच बांग्लादेशी हिंदुओं की मनोदशा महसूस कर सकती हैं जो उस देश में अल्पसंख्यक हैं. हम इस घड़ी उनके साथ खड़े हैं।