FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
कदमा गणेश पूजा पंडाल में ए आर कैलाश को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

जमशेदपुर। कदमा के सुप्रसिद्ध एवं प्रचीन  श्री बाला गणपति विलास पुजा कमिटी में प्रत्येक दिन संध्या आरती में समाज के गणमान्य लोगों को और किसी भी सुविख्यात समाजिकl संगठन को सिलसिलेवार  अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में कदमा प्रखण्ड युवा कांग्रेस के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सह पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं जिला सचिव ए आर कैलाश  को विशेष आमंत्रण कर,क्लब के डिप्टी प्रेसीडेंट गुरु नाथ ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।15 दिनों तक इस  प्रकार शहर के  सभी गणमान्य लोगों को सम्मानित कर गौरवान्वित करने की कार्यशैली के लिए  ए आर कैलाश ने श्री बाला गणपति कमिटी के अध्यक्ष वाई के शर्मा  एवं कार्य कारिणी के सभी  पदाधिकारियों सहित सभी सम्मानित सदस्यों को  धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किये।
 
				
