बहुत बड़े बड़बोले है अप्पू तिवारी बिना जानकारी के करते है बात दम है तो कार्यकर्ता को रोक कर दिखाए विधायक की बात तो दूर की है:पप्पू यादव
आज दिनांक 11/8/21 को समाचार के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अप्पू तिवारी ने ब्यान जारी किया है कि वह झामुमो के किसी भी विधयाक को शहर के प्रवेश नही करने देंगे शायद उन्होंने झामुमो के विधायको एवं उनके अधिकारी ब्यान को ध्यान से नही पढ़ा ओर बढ़ बोलेपन में अनाप सनाप बयान जारी कर दिया किसी बड़े विद्वान ने कहाँ है कि अच्छा सुने वाले ही अच्छा बोल सकते है । उन्होंने माननीयों के व्यकतव्य को गलत मायने में लिया जब कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने यह कहा है कि झारखण्ड़ से 10 वी ओर 12 वी पास करने वाले सभी उमीदवारों सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जायेगी और उनके इस बयान से यह प्रतीत नही होता है कि की वे झारखण्ड़ से भाई चारे को समाप्त नही करना चाहते है बल्कि झारखण्ड़ के वाशियो को नॉकरी में प्राथमिकता दिलाना चाहते है । रही किसी भी पूजा पाठ में योगदान देने की तो झामुमो परिवार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है ।रही बात माननीय विधायको को शहर में घुसने से रोकने की तो अप्पू से जा कर कोई कह दे कि पप्पू यादव अभी शहर में ही है । विधायको को रोकने की बात तो दूर की है पहले झामुमो के एक छोटे से कार्यकता को रोक के तो दिखाईये पप्पू यादव।