FeaturedJamshedpurJharkhand
बहरागोड़ा कॉलेज में बीएड संकाय के कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ संजय गिरी हुआ जोरदार स्वागत
बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा महाविद्यालय में शनिवार को बीएड संकाय की ओर से प्रभारी प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी,विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका संध्या प्रधान, महासचिव अभिषेक गौतम शामिल हुये. इस मौके पर डॉ संजय गिरी ने कहा कि शिक्षक ही देश के भविष्य को सवांरते है। अतिथियों के हाथों 40 एनएसएस वॉलिंटियर्स को समाज में बेहतर कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.मंच का संचालन डीके सिंह ने किया.बीएड के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ टीके मंडल आदि समेत बीएड के वॉलिंटियर्स एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.