FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
बहरागोड़ा हाईवे में सतकार ढाबा के पास जिला ट्रांसफार्मर, मौलाना अंसार खान ने विभाग से की तुरंत नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान झारखंड बिजली वितरण निगम विद्युत आपूर्ति के जीएम श्री सरवन कुमार के ऑफिस बिस्टुपुर पहुंचे। अंसार खान ने श्री सरवन कुमार को बताया सतकार ढाबा खंडा मुडा बहरागोड़ा हाईवे पर पर है। वहां पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जो (3) दिन से वह जल चुका है और अभी तक वहां पर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। जिससे वहां पर पानी के लिए लिए भी बहुत परेशानी हो रही है। बिजली विभाग के जीएम ने फौरन बहरागोड़ा के जूनियर इंजीनियर को फोन करके निर्देश दिया कल तक ट्रांसफार्मर लग जाना चाहिए। सरवन कुमार ने अंसार खान को बताया कल तक नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। अंसार खान के साथ ढाबे के मालिक देवेंद्र सिंह और मनप्रीत सिंह पहुंचे।
 
				
