FeaturedJamshedpurJharkhand

बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट 50 हजार करोड़ रुपये के पार

पहली तिमाही में जमा राशि समेकित उधारी का 21 फीसदी और स्टैंडअलोन उधारी का 28 फीसदी रही

जमशेदपुर: भारत की लीडिंग और डाइवर्सिफाइड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल, बजाज फिनसर्व ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने कहा है कि उसकी फिक्स्ड डिपॉजिट बुक ने 50 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
बजाज फाइनेंस में 5 लाख जमाकर्ता हैं, हर जमाकर्ता ने 2.87 डिपॉजिट्स रखी हैं, यानी कुल मिलाकर 1.4 मिलियन डिपॉजिट्स हैं।
बजाज फाइनेंस को अपने लॉन्‍ग टर्म डेट प्रोग्राम के लिए क्रिसिल, इकरा, केयर और इंडिया रेटिंग्स से हाइएस्‍ट क्रेडिट रेटिंग ऐऐऐ/स्टेबल, अपने शॉर्ट टर्म डेट प्रोग्राम के लिए क्रिसिल, इकरा, केयर और इंडिया रेटिंग्स से A1 प्लस रेटिंग और अपने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट प्रोग्राम के लिए क्रिसिल और इकरा से ऐऐऐ (स्टेबल) की रेटिंग मिली है।
बजाज फाइनेंस के एग्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट – फिक्स्ड डिपॉजिट एंड इन्‍वेस्‍टमेंट, सचिन सिक्का ने कहा कि हमने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर लॉन्ग टर्म सेविंग्‍स समाधान पेश करने पर ध्यान केंद्रित किया है। हमारे फिक्स्ड डिपॉजिट पोर्टफोलियो की तेज ग्रोथ रही है, जो पिछले 2 सालों में दोगुनी हो गई है।
बजाज फाइनेंस 44 महीने की अवधि के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज दरों की पेशकश करता है, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.60 प्रतिशत और अन्य के लिए 8.35 प्रतिशत सालाना है।

Related Articles

Back to top button