FeaturedUttar pradesh
प्रयागराज मे इलेक्टि़क बसो का हुआ संचालन
नेहा तिवारी
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी मे इलेक्टिक बसो की सौगात देने के बाद अब प्रयागराज मे भी इलेक्टि़क बसो को चलते हुए सड़को पर देखेगे प्रयागराज वासी आज इंडिया अहेड की टीम इलेक्टिक बसो का निरीक्षण किया गया और बसो मे क्या -क्या खूबिया है इसकी भी जानकारी लिया।
प्रयागराज मे कुल 50 इलेक्टिक बसो का अभी आना तय हुआ है अभी प्रयागराज मे सिर्फ 22 इलेक्टिक बसे आई है 28 इलेक्टिक बसो का अभी आना बाकी है 18 दिसंबर से यह इलेक्टिक बसे प्रयागराज की सडको पर आपको चलते हुए नजर आएंगी अगर बात करे इसकी खूबियो की तो यह पूरी तरह से सुविधाओ से भरी हुई एक बस है।